क्या आप जानते हैं पीएम मोदी की एक पाकिस्तान मूल की मुंहबोली बहन है। पाकिस्तान की यह बहन उन्हें सालों से राखी बांध रही है। पीएम मोदी की इस बहन का नाम- कमर शेख है। इस बार भी कमर शेख 18 अगस्त को दिल्ली पहुंच रही हैं। 19 अगस्त को वे पीएम मोदी को राखी बांधेंगी।
स्पेशल राखी बांधती है कमर शेख
बता दें कि कमर शेख 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांध रही है। खास बात यह है कि वो जो राखी पीएम मोदी को बांधती है वो उसे खुद तैयार करती है। इस साल भी उन्होनें पीएम मोदी के लिए स्पेशल राखी तैयार की है। वह पीएम मोदी की प्रशंसक हैं।

कराची में है कमर शेख का निवास
कमर शेख मूल रुप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं। कराची में उनका निवास हैं। उनका निकाह सन् 1981 में अहमदाबाद के रहने वाले मोहशीन से हुआ था जो कि पेशे से पेंटर हैं। इसके बाद से कमर शेख नियमित रुप से हिंदुस्तान में ही रह रही हैं।

कैसे हुई कमर शेख की नरेंद्र मोदी से भेंट?
दरअसल, ये कहानी तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी है। साल 1990 की बात है जब कमर शेख पहली बार नरेंद्र मोदी से मिली थी। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के प्रदानमंत्री थे। मोदी से कमर शेख को गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वरूप सिंह ने मिलवाया था। उसके बाद से कमर शेख हर साल अपने हाथों से बनी राखी पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हैं।

तीन साल तक नहीं मना पाई पीएम के साथ Rakshabandhan
हालांकि कमर शेख तीन साल तक कोरोना के कारण पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाई। उन्हें साल 2020, 2021 और 2022 में पीएम मोदी को राखी न बांधने का मलाल है।