Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आए दिन नए ड्रामें देखने को मिलते है। शो में मौजूद सदस्य दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे है। हाल ही में शो से नवेद सोल एलिमिनेट हो गए। ऐसे में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।
राखी सावंत की होगी बिग बॉस में एंट्री?
राखी सावंत आए दिन खबरों में बनी रहती है। आज कल वो अपने पति आदिल के साथ रिश्तें को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। लोगों को सोशल मीडिया पर दोनों का ड्रामा देखने को मिलता है। ऐसे में राखी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार बिग बॉस के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर राखी सावंत बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री मार सकती है। राखी के साथ उनके पति आदिल दुर्रानी की भी घर के अंदर जाने की खबरें आ रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
राखी बिग बॉस में कई बार आ चुकी है नज़र
राखी सावंत और बिग बॉस का काफी पुराना रिश्ता है। ड्रामा क्वीन कई सीजन में शो का हिस्सा बन चुकी है। राखी बिग बॉस के सीजन एक, 14 और 15 में नज़र आ चुकी है। बता दें कि राखी सॉइल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है।
राखी ने आदिल खान दुर्रानी से सीक्रेटली की शादी
बिग बॉस 15 के बाद राखी आदिल खान दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों ने सीक्रेटली शादी भी की थी।लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला। राखी ने आदिल के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस और चीटिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए।
साथ ही आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी। आदिल कई म्हणों तक जेल में भी रहे। जेल से बहार आते ही आदिल ने भी राखी पर काफी सारे आरोप लगाए।