बॉलीवुड की अभिनेत्री राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। आए दिन सोशल मीडिया में अभिनेत्री की नौटंकी की वीडियो वायरल होती रहती है। कुछ ना कुछ अभिनेत्री की लाइफ में चलता रहता है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो काफी परेशान नज़र आ रही है।
फ़ोन, कार हुआ चोरी
वायरल वीडियो में राखी सावंत ने बताया की उनका फ़ोन, कार सब चोरी हो गया है। उनका ड्राइवर पप्पू उनका गोल्ड का फ़ोन, गाड़ी और पैसे लेकर फरार हो गया है। अपनी आप बीती सुनते हुए राखी काफी परेशान थी। राखी सावंत के मुताबिक उनकी बीएम डब्लू कार, मेर्सेडीस कार, गोल्ड का फ़ोन और कुछ पैसे चोरी हो गए है। ये सब उनके ड्राइवर पप्पू ने किया है।
ड्राइवर पप्पू ने की चोरी
उन्होंने बताया की ड्राइवर पप्पू को उन्होंने काम पर गरीब समझ कर रखा था। उन्होंने बताया की पप्पू यूपी से है। साथ ही उन्होंने बताया की वो अपने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगी।
राखी की कार चोरी होने के बार वो ऑटो रिक्शा में ट्रेवल करती नज़र आई। वायरल वीडियो में उन्होंने बताया की पप्पू ड्राइवर ने उनके जीवन में ग्रहण लगा दिया है।
यूजर कर रहे जमकर कमेंट
इस वीडियो पर यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कहा की मैडम ड्राइवर पप्पू चांद पर गया है। तो वहीं दूसरे ने लिखा पक्का तुमने अपने ड्राइवर को सैलरी नहीं दी होगी। तो वही अन्य यूजर ने लिखा आपको कॉमेडी शो देखने की जरुरत नहीं है। अगर राखी है वह तो। सच में ये एक कॉमेडियन है।