
देहरादून : देहरादून आईएमए में शनिवार को पासिंग आउट परेड है. कड़े प्रशिक्षण में खरा उतरने के बाद अब जांबाज कैडेट्स की 7 दिसंबर यानी कि शनिवार को पासिंग ऑउट परेड होगी। इसके बाद जांबाज अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। वहीं खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देऱ शाम देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत अधिकारियों ने किया. रक्षा मंत्री वहां से देहरादून के लिए रवाना हुए.बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे और कैडेट्स की सलामी लेंगे।
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर पीओपी में शिरकत करने पहुंचे। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत समेत थलसेना, वायुसेना व नौसेना के तमाम वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की पहुंचने की भी उम्मीद है।