छह साल पहले साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ दर्शकों के दिलों में छा गई। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में थे।
अब ऐसे में इस फिल्म को लेकर एक अपडेट आ रहा है। फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में फिल्म के मुख्य कलाकार श्रद्धा और राजकुमार ने सेट से एक फोटो शेयर की है। साथ ही फिल्म को लेकर एक अपडेट भी साझा किया है।
राजकुमार ने पोस्ट की तस्वीर
अभिनेता राज कुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की। इंस्टाग्राम कर उन्होंने अभिनेत्री श्रद्धा के साथ फोटो शेयर करते हुए एक अपडेट साझा किया। तस्वीर में श्रद्धा ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है।
इस सूट में वो काफी खूबसूरत लग रही है। तो वहीं राजकुमार ने ब्लैक शर्ट पहनी हुई है। ब्लैक शर्ट में अभिनेता काफी हैंडसम लग रहे है। जहा श्रद्धा की एक ऊंगली उनके गालों पर है। तो वहीं अभिनेता ने अपने होठों पर ऊंगली रखी हुई है।
Stree 2 movie की शूरू हुई शूटिंग
तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन लिखा ‘जब स्त्री और पुरुष एक बार फिर मिलेंगे तो क्या होगा?’ तस्वीर से लोग अनुमान लगा रहे है की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यूजर कमेंट कर अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रहे है। एक यूजर ने लिखा दोनों को एक साथ देखकर काफी उत्साहित है। तो वहीं दूसरे ने लिखा फिल्म देखने के लिए बेताब है।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
पहला पार्ट ‘स्त्री’ की रिलीज के छह साल बाद ‘Stree 2’ 31 अगस्त, 2024 को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में राजकुमार और अभिनेत्री श्रद्धा के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हो चुकी है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है।