National

Gujrat: फिर हुआ हादसा, भारी बारिश के बाद राजकोट एयरपोर्ट की ढही छत

गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के बाद राजकोट एयरपोर्ट पर भी कैनोपी गिर गई। बताया जा रहा है कि पैसेंजर पिकअप एंड ड्रॉप एरिया के बाहर छत छह गई।

दिल्ली में भी हुआ था हादसा

बता दें कि एक दिन पहले भी ऐसा ही दिल्ली में हुआ था। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। इसी के साथ दूसरी तरफ गुरुवार को जबलपुर एयरपोर्ट का भी शेड गिर गया था। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने सोशल मीडिया पर लिख था कि जबलपुर में 450 कोरड़ से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली ही बारिश में कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Back to top button