Char Dham YatraUttarakhand

सुपरस्टार रजनीकांत ने किए केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन, देखिए तस्वीरें

साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत आज कल आध्यात्मिक यात्राएं कर रहे है। हाल ही में वो हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे। ऐसे में आज कल वो उत्तराखंड आए हुए है। जहां उन्होंने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन किए । 73 साल के रजनीकांत ने केदारनाथ-बदरीनाथ धाम के दर्शन किए।

सुपरस्टार रजनीकांत ने किए केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन

सुपरस्‍टार रजनीकांत ने आज बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लिए है। ऐसे में अभिनेता की दर्शन करने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।

rajinikanth visited kedarnath badrinath

बता दें कि चेन्नई से अभिनेता बुधवार की शाम उत्तराखंड के देहरादून आए थे। जहां उन्होंने उत्तराखंड आने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मीडिया को अपनी आध्यात्मिक यात्राओं के बारे में बताया।

rajinikanth visited kedarnath badrinath (1)

कल खबर आई थी कि वो ऋषिकेश से बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के लिए निकल गए है। ऐसे में आज अभिनेता ने बाबा केदार और बदरीनाथ के दर्शन कर लिए है। ऐसे में धाम से उनकी तस्वीरें भी सामने आई है।

rajinikanth in badrinath kedarnath

खबरों की माने तो बदरी धाम और केदार बाबा के दर्शन करने के बाद रजनीकांत द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे।

Back to top button