Big NewsDehradunUttarakhand

Uttarakhand: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद PCCF की कुर्सी संभालने पहुंचे राजीव भरतरी, शासन की तरफ से नहीं मिला कोई आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी प्रमुख वन संरक्षक के पद पर चार्ज लेने वन मुख्यालय पहुंच गए हैं। लेकिन अभी तक शासन की ओर से भरतरी को नियुक्ति के आदेश नहीं दिए गए हैं।

नियुक्ति के आदेश का इन्तजार कर रहे भरतरी

बता दें कोर्ट ने मंगलवार 10 बजे राजीव भरतरी को पदभार सौंपनेके निर्देश दिए थे। जिसके बाद भरतरी वन मुख्यालय पहुंच गए हैं। हालांकि शासन की तरफ से अभी नियुक्ति के आदेश नहीं मिले हैं। जिस वजह से भरतरी चार्ज लेने के लिए मुख्यालय में इन्तजार कर रहे हैं।

ये था मामला

बता दे बीते 25 नवंबर को उत्तराखंड सरकार ने एक आदेश पारित किया था। इसमें उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के पद पर कार्य कर रहे राजीव भरतरी का तबादला किया गया था और राजीव को जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं, विनोद सिंघल को नए पीसीसीएफ के तौर पर नियुक्त किया गया था। बता दें कि राज्य में पीसीसीएफ वन विभाग का प्रमुख होता है, इनका चुनाव राज्य के मंत्रीमंडल द्वारा किया जाता है. यह पद पुलिस विभाग के प्रमुख के बराबर होता है।

राजीव भरतरी 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे जैव विविधता बोर्ड के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक जनवरी 2021 को प्रमोशन के बाद उन्हें पीसीसीएफ बनाया गया था, तभी से वे इस पद पर कार्य कर रहे थे। तबादले के फैसले को राजीव ने संविधान के खिलाफ बताया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button