Nationalhighlight

गणतंत्र दिवस पर थी हमले की प्लानिंग!, यहां से बरामद हुआ 10,000 KG विस्‍फोटक

राजस्थान के नागौर में गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। संयुक्त रूप से थांवला थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शनिवार को अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई की है।

गणतंत्र दिवस पर थी हमले की प्लानिंग!,

दरअसल ग्राम सरहद हरसौर में स्थिति एक खेत में बने मकान (फार्महाउस) पर भारी मात्रा में ये विस्फोटक सामग्री मिली। जिसे जब्त कर लिया गया है। इस मामले में 58 साल के आरोपी सुलेमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इसी इलाके का रहने वाला है। पूर्व में भी इसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

10

रखा गया था 10,000 KG विस्‍फोटक

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुलेमान ने भारी मात्रा में विस्फोटक अपने खेत में बने एक मकान में छिपाकर रखा था। काफी समय से यहां से अवैध विस्फोटकों की गतिविधियों की जानकारी सामने आ रही थी। जिसके बाद हरसौर गांव में DST और नागौर पुलिस की टीम ने दबिश दी। तलाशी करने पर अमोनियम नाइट्रेट के कई कट्टे बराम जब्त किए गए। ये इतनी ज्यादा मात्रा में थे कि हटाने के लिए मदद को बुलाना पड़ा।

विस्‍फोटक बरामद होने से इलाके में मचा हड़कंप

अमोनियम नाइट्रेट के अलावा भारी मात्रा में डेटोनेटर और फ्यूज वायर भी मिले। 10,000 KG विस्‍फोटक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चले कि कि ये कहां से लाई गई और कहां इसका इस्तेमाल किया जाना था। विस्फोटक की इतनी बड़ी खेप जब्त होने के चलते बड़े हादसे की घटना रुक गई।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button