Big NewsUttarakhand

राजभवन ने OBC आरक्षण संबंधी विधेयक को दी मंजूरी, जल्द जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

निकाय चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया है। राजभवन ने निकायों में ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है। शहरी निकायों में आरक्षण के विधेयक को मंजूरी मिल गई है।

राजभवन ने OBC आरक्षण संबंधी विधेयक को दी मंजूरी

निकायों में ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। इस फैसले का सभी को लंबे समय से इंतजार था। बता दें कि एक महीने से राजभवन में आरक्षण विधेयक अटका हुआ था। आज राजभवन की मंज़ूरी के बाद सूबे में सियासी सरगर्मियाँ तेज होने के आसार हैं। बता दें कि अब प्रदेश में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक ओबीसी आरक्षण लागू किया जाएगा।

जल्द जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button