DehradunBig News

Dehradun news: रायपुर हत्याकांड CCTV से मिला कार का सुराग, ऐसे कातिल तक पहुंची दून पुलिस

Dehradun news: देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई। युवती के हत्या के आरोप में पुलिस ने क्लेमेन टाउन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है। युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है।

Raipur Murder Case, CCTV से मिला कार का सुराग

Raipur murder case: पुलिस टीम ने घटनास्थल पर आने और जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस टीम ने रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक महाराणा प्रताप चौक से थानो की ओर जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया। टीम द्वारा लगातार चैक किये गये वाहनों की आने-जाने के समय की तुलना करने पर 18 वाहनों के समय में संदिग्धता पायी गयी।

घटना के दौरान महाराणा प्रताप चौक से थानो चौक तक पहुंचने में लिये गये समय में लगभग 42 मिनट का समय का होना पाया गया । जिस पर पुलिस टीम को इस वाहन स्वामी पर शक और गहरा हो गया। पुलिस की टीम सोमवार सुबह वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय के प्रेमनगर स्थित घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल दिया।

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

आरोपित की पहचान रामेन्दू उपाध्याय (42) पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई है। रामेन्दू और श्रेया की मुलाकात साल 2020 में ZIZZI डांस बार सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में हुई थी। युवती बार डांसर की नौकरी करती थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे। कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई।

उपाध्याय की पोस्टिंग जुलाई में ही देहरादून के क्लेमेन टाउन में हुई। आरोपित श्रेया को भी बंगाल से अपने साथ देहरादून ले आया। कुछ समय तक युवती को होटल में रखने के बाद उसने श्रेया को एक फ्लैट किराये पर दिला दिया। जहां उसका आना जाना लगा रहता था। इसका पता उपाध्याय की पत्नी को चल गया था।

युवती रामेन्दू से पत्नी का दर्जा मांगने लगी थी। जिसके बाद उपाध्याय ने नौ सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले उपाध्याय युवती को राजपुर रोड के एक क्लब में ले गया। वहां उसने युवती को शराब पिलाई फिर लॉन्ग ड्राइव के बहाने युवती को रायपुर रोड पर ले गया।

रात करीब ग्यारह बजे के बाद उपाध्याय ने अपनी कार में युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को वहीं सड़क किनारे नाले में फेंक कर फरार हो गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button