Dehradunhighlight

उत्तराखंड में बारिश का कहर, यात्रा पर निकलने से पहले देखिए कहां-कहां हैं सड़कें बंद

Badrinath
file photo

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के कहर के साथ बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण कई सड़कें बंद है। कई यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। सड़कों से मलबा हटाने का काम जारी है। बीते कई दिनों से कई हाईवे रास्ते बंद है। पिथौरागढ़ में हालात खराब हैं। वहीं उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे कई जगहों से बंद है। यमनोत्री का पैदल मार्ग बोल्डर और बारिश का पानी आने से बंद हो गया था जिसमे बीते दिन खोला गया। वहीं 13 अगस्त को सुबह 6 बजे जनपदों से ली गई सूचना के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला एवं मुनस्यारी में बारिश हो रही है। बागेश्वर समेत देहरादून में भी बारिश का दौर जारी है।इधर मदकोट को जोड़ने वाले दो पुल टूटने से मदकोट कस्बे में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ गई है। आइये आपको बताते हैं कैसी स्थिति है चारधाम यात्रा मार्ग की..

चार धाम यात्रा मार्ग की स्थिति

ऋषिकेश -बदरीनाथ मार्ग लामबगड़ पागल नाला भनेर पानी छीनका काली मंदिर तथा तोता घाटी में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।

टनकपुर- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग धौन एवं स्वाला के मध्य मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।शेष चार धाम मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।

पिथौरागढ़ में मुंस्यारी-मदकोट मार्ग ,जौलजीबी – मदकोट मार्ग, तवाघाट- पांग्ला मार्ग, तवाघाट-सोबला मार्ग , थल-मुंस्यारी मार्ग अवरुद्ध हैं।

चंपावत में टनकपुर चंपावत मार्ग अवरुद्ध है।

चमोली में बद्रीनाथ मार्ग पागलनाला, काली मंदिर, क्षेत्रपाल,लामबगड़, छिनका ,बाजपुर, भनेरपानी में अवरुद्ध है। लिंक मार्ग गोपेश्वर-पोखरी-हापला, मंडल-धोबीधार अवरुद्ध है।

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ राजमार्ग गौरीकुंड में अवरुद्ध है।

Back to top button