ChamoliBig News

बारिश ने मचाया हाहाकार, बद्रीनाथ हाईवे बंद, प्रशासन ने की यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। बारिश के बाद मलबा और भारी भरकम बोल्डर गिरने से बद्रीनाथ हाईवे कई जगह बंद हो गया है। जिसके कारण सैकड़ों यात्री रास्ते में ही फंस गए हैं। यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।

बद्रीनाथ हाईवे बंद

बता दें चमोली में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं तोताघाटी और सफेद पहाड़ पर हाईवे पर बोल्डर गिरे हुए हैं। एनएच की ओर से जेसीबी से लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को यातायात के दौरान सावधानी से चलने की हिदायत दी जा रही है।

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

पहाड़ों में सफर न करने की दी हिदायत

मौसम विभाग की ओर से सात ओर आठ जुलाई को दो दिन तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से पहाड़ों पर यातायात करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका देखते हुए यातायात से बचने की अपील की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button