Pauri Garhwalhighlight

बारिश ने मचाई हाहाकार, कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे में आया भारी मलबा, यातायात बाधित

उत्तराखंड में हो रही बारिश ने पहाड़ी इलाकों में हाहाकार मचा रखी है। पौड़ी के कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लगा हुआ है।

कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे बंद

NH-534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच पहाड़ी से लगातार आ रहें मलबे के कारण हाईवे को रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जानकारी देतें हुए बताया कि दुगड्डा कोटद्वार के बीच आठ किमी के एरिया में करीब 35 जगहों पर पहाड़ी से मलबा आ रहा है। जिसकों देखते हुए जेसीबी और पोकलैंड मशीने वहां हर समय तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि रात में इस सड़क पर ट्रैफिक प्रतिबंधित कर दिया गया है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button