UttarakhandTehri Garhwal

बारिश ने मचाई तबाही, गांव में जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश, PWD पर लगाए लापरवाही के आरोप

बारिश ने प्रदेश के कुछ इलाकों में तबाही मचाई हुई है। टिहरी के घनसाली क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से ग्रामीणों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी ग्रामीणों पर भारी पड़ती दिख रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

गांव में जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश

मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित मान्दरा गांव का है। जहां पर शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग में बंद पड़े नाले ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग का अलाइनमेंट गलत बना हुआ है।

PWD पर लगाए लापरवाही के आरोप

मोटर मार्ग पर मान्दरा गांव से लस्यालगांव तक लगभग चार किलोमीटर तक सीधी चढ़ाई ढल रखी है। जबकि सड़क पर बने नाले सालों से बंद पड़े हैं। जिस वजह से पूरे चार किलोमीटर के दायरे का पानी गांव में आ जाता है।

ग्रामीण विजय भट्ट ने बताया कि लोक निर्माण विभाग घनसाली को पिछले कई सालों से समस्या के बारे में अवगत कराया है।बावजूद इसके विभाग के कान में जूं नहीं रेंग रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button