Big NewsUttarakhand

प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

प्रदेश में बारिश से थोड़ी सी राहत मिलने के बाद प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि आने वाले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।

फिलहाल नहीं मिलेगी बारिश से राहत

प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। दो दिन की राहत के बाद फिर से मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आंधी और बिजली चमकने की संभावना जताई है।

बीती रात कई इलकों में फटे बादल

प्रदेश में बीते कई समय से हो रही बारिश के कारण आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं।

बीती रात उत्तरकाशी में कई जगहों पर बादल फटने से तबाही मच गई है। छाड़ा खड में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इमारतें, वाहन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यहां स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button