National

12 साल के बच्चे का फैन हुआ रेल मंत्रालय, अखबार के पन्नों से तैयार किया मॉडल

ankita lokhandeदुनिया में अद्भुत दिमाग वाले टैलेंटेड बच्चे हैं जिन्होंने अपनी कला से कइयों का दिला जीता और खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं उनमे से एक है केरल का एक 12 साल का बच्चा अद्वैत कृष्णा। जी हां अद्वैत कृष्णा ने अखबारों से एक अद्भुत ट्रेन तैयार की है। 12 साल के बच्चे की इस टैलेंट को देख रेल मंत्रालय भी अपना दिल दे बैठा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चे की फोटो शेयर की और बच्चे की तारीफ की है।

8वीं कक्षा में पढ़ते हैं अद्वैत

दरअसल अद्वैत कृष्णा 12 साल के हैं और 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं। अद्वैत ने अखबार के पन्नों से ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया जो काफी शानदार है। ‘मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे’ ने उसकी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की जो की काफी सुर्खियां बटौर रहा है। सोशल मीडिया पर रेलवे की पोस्ट को काफी लोग शेयर औऱ लाइक कर चुके हैं।

रेल मंत्रालय का ट्वीट

फेसबुक वॉल पर अद्वैत और उनके मॉडल की तस्वीरें शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने लिखा कि  केरल के तृश्शूर में रहने वाले 12 वर्षीय मास्टर अद्वैत कृष्ण रेलगाड़ियों के दीवाने हैं। वह इतने क्रिएटिव हैं कि उन्होंने तीन दिन में अखबार के पन्नों की मदद से ट्रेन का एक बेहतरीन मॉडल बना दिया।

Back to top button