Uttarkashihighlight

मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, FDA के एक्शन से मची खलबली, स्टोर बंद कर गायब हुए कई संचालक

उत्तरकाशी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। प्रशासन की कार्रवाई से स्टोर संचालकों में खलबली मच गई। कई संचालक छापेमारी की भनक से स्टोर बंद कर गायब हो गए।

मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

सोमवार को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 व उदयन मुहिम के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। इस क्रम में पुलिस ने मुख्य बाजार सहित विश्वनाथ चौक व जोशियाड़ा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक मेडिकल स्टारों पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है पुलिस को पिछले कुछ समय से शहर के कुछ मेडिकल स्टारों पर प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ही छापेमारी की ये कार्रवाई की गई है।

FDA के कार्रवाई से मचा हड़कंप

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एफडीए की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मेडिकल स्टारों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मुख्य बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में दवाओं के स्टॉक, सप्लाई सहित लाइसेंस की चेकिंग की।

इसके साथ ही प्रतिबंधित एवं नशीली दवाएं मिलने पर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे। टीम की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button