highlightNainital

बनभूलपुरा में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी से मचा हड़कंप, दो को किया गया सील

बनभूलपुरा में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा। इस दौरान दो मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया।

बनभूलपुरा में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी से हड़कंप

हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ गुरूवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। दो मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया गया है।

कई के लाइसेंस किए जा रहे हैं कैंसिल

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि इंदिरा नगर,गोपाल मंदिर लाइन नंबर 17,8 और उसके आसपास के इलाके में कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जिनमें कई सारी कमियां है। जिस पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दो स्टोर्स को सील कर दिया गया है और कई के लाइसेंस कैंसिल किए जा रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button