Big NewsPoliticsUttarakhand

फिर बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किल, पटना के बाद हरिद्वार में मानहानि का वाद हुआ दायर

मोदी मामले में सजा होने के बाद सांसदी जाने के बाद एक बार फिर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी पर पटना के बाद अब उत्तराखंड के हरिद्वार में वाद दायर किया गया है। आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने ये वाद दायर किया है।

फिर बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें

पूर्व सांसद राहुल गांधी की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी पर पटना के बाद अब हरिद्वार में भी वाद दायर किया गया है। आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने ये वाद दायर किया है। कमल भदौरिया ने कहा है कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते वह आहत हुए हैं।

हरिद्वार न्यायालय में दायर हुआ वाद

राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार न्यायालय में मानहानि का वाद दायर हुआ है। वाद दायर करते हुए कमल भदौरिया ने कहा कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। हाथों में लाठियां लेते हैं। 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र अंबाला में राहुल गांधी ने एक बयान में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। शाखा लगाते हैं। 2 से 3 सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

इस मामले में 12 अप्रैल को होगी सुनवाई

इस मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह की अदालत में मानहानि के वाद को प्रकीर्ण वाद के रूप में स्वीकार करते हुए 12 अप्रैल को सुनवाई निर्धारित की है।

आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने कहा कि देश में आपदा और कठिन से कठिन परिस्थितियों में आरएसएस आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देता है। जिससे उनकी भावनाएं आरएसएस के साथ जुड़ी हैं।

CASE
CASE

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button