National

राहुल गांधी ने कहा, अब लड़ाई “इंडिया” और “एनडीए” के बीच, विपक्ष और भाजपा नहीं यह देश की आवाज की लड़ाई है

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के नए विपक्षी दलों के नए गठबंधन के नाम इंडिया के बहाने भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि अब लड़ाई इंडिया और नरेंद्र मोदी के बीच है। इन सब के बीच यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी। उन्होनें कहा कि जब भी कोई हिन्दुस्तान के बीच खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है यह सभी जानते हैं।

देश की आवाज की लड़ाई है- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि जब हम चर्चा कर रहे थे कि आखिर यह लड़ाई किसके बीच है तो हमने खुद से सवाल पूछा तो जवाब मिला विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। यह देश की आवाज के लिए लड़ाई है, क्योंकि देश की आवाज को दबाया जा रहा है। इसलिए हमने यह नाम चुना।

26 दलों ने लिया बैठक में हिस्सा

बता दें कि विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खरगे ने की। बैठक में एक सामूहिक संकल्प पश किया गया, जिस पर सभी दलों ने सहमति जताई।

Back to top button