Big NewsDehradun

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, केदारनाथ धाम के लिए होंगे रवाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। यहां से कुछ देर बाद वो केदरानाथ धाम के लिए रवाना होंगे। केदारपुरी में वो तीन दिन बिताएंगे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से विशेष चार्टर विमान द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां से कुछ ही देर में वो हेलिकॉप्टर से केदारपुरी के लिए रवाना होंगे। बता दें कि राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतर्गत उत्तराखंड आए हैं। उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और संबंधित एजेंसियों के जवान तैनात रहे।

तीन दिन रहेंगे बाबा केदार की शरण में

राहुल गांधी की ये यात्रा निजी व आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है।  इस यात्रा को लेकर को कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी तीन दिन तक केदारनाथ में ही प्रवास करेंगे। हालांकि इस बारे में खुलासा नहीं किया गया कि वो केदारनाथ में कहां रूकेंगे।

राहुल गांधी को एकांत में पूरी करने दें यात्रा – करन माहरा

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी कार्यकर्ता अगली बार उनसे मिल सकते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button