आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे है। लेह एयरपोर्ट पर कांग्रेस समर्थकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी लेह में कांग्रेस इकाई के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लेह नहीं जा सके थे। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान कहा था कि वे जल्द लेह का दौरा करेंगे।
कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक में हो सकते हैं शामिल
जानकारी के अनुसार लेह पहुंचने के बाद राहुल गांधी शाम को लद्दाख प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हो सकते है। इस बैठक में कारगिल कांग्रेस के कई प्रतिनिधि में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी लेह में कांग्रेस की बैठकों को सम्बोधित कर सकते है जिसमे लद्दाख के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
सितम्बर में यूरोप जाने की है चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी सितम्बर में यूरोप की यात्रा पर जा सकते है। इस दौरान वे तीन देशों बेल्जियम, नॉर्वे और फ्रांस का दौरा कर सकते है। जहा वें यूरोप यूनियन के सांसदों, भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ ही वहां यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी मिलेंगे और उनसे संवाद करेंगे।