Big NewsNational

सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों को दी सांत्वना

rahul gandhi in siddhu moosewala

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सिंगर सिद्धू मूसे वाले के गांव मूसा जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। मूसे वाला की 29 मई को गांव से कुछ दूर पर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, एआईसीसी पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और पार्टी नेता विजय इंदर सिंगला सहित कई कांग्रेस नेता गांधी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर थे।

केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर लड़खड़ाया, देखिए वीडियो

जब सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई तब राहुल गांधी विदेश में थे और इसी सप्ताह वापस लौटे हैं। मूसे वाला 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही मूसे वाला के माता-पिता से मिल चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी उनसे मिल चुके हैं।

Back to top button