Entertainment

Raha Kapoor: आलिया भट्ट की बेटी की नई तस्वीर हुई वायरल, दादा ऋषि कपूर की गोद में दिखी राहा!

Raha Kapoor: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में बेटी राहा कपूर का चेहरा मीडिया के सामने रिवील किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्यूट राहा की फोटोज तेज़ी से वायरल हो गई थी। ऐसे में राहा की एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो दिवंगत दादा ऋषि कपूर के साथ दिखाई दे रही है।

दादा ऋषि कपूर की गोद में दिखी राहा!

सोशल मीडिया पर राहा की ये फोटो नानी सोनी राजदान ने शेयर की है। जिसमें वो दादा ऋषि कपूर के साथ दिखाई दे रही है। हालांकि आपको बता दें की ये एडिटेड फोटो है।

RAHA PHOTO WITH RISHI KAPOOR

डिजिटल एडिटिंग की मदद से एक फैन ने इसे बनाई है। इस फोटो में राहा ऋषि कपूर की गोद में नज़र आ रही है। ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में एक फैन ने ऋषि के साथ किसी और बच्चे की जगह राहा का चेहरा लगा दिया।

नानी और दादी दोनो खुश

डिजिटल एडिटिंग की मदद से बनाई गई इस तस्वीर से राहा की दादी नीतू कपूर और नानी सोनी बेहद खुश हैं। सोनी ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा ‘ये फोटो देखकर मैं अंदर से काफी खुश हो गई। इसे देखकर मैं हैरान हो गई। एडिटिंग काफी अच्छे तरीके से हुई है। जो देखने में रियल लग रही है। इस फोटो ने हमे खुशी से भर दिया। बहुत धन्यवाद।’ बता दें की नीतू कपूर ने भी ये फोटो दोबारा पोस्ट की।

Back to top button