Entertainmenthighlight

Raghav Juyal-Shehnaaz: राघव जुयाल ने शहनाज गिल संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया अफेयर का सच

देहरादून के राघव जुयाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी डांसिंग और होस्टिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीतने के बाद अब राघव एक्टिंग में भी अपना कमाल दिखाने जा रहे है। वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने दिखाई देंगे। इसी बीच उनकी डेटिंग की अफवाहे फ़ैल रही है। जिसमें उनका नाम बीग बॉस फेम शहनाज़ गिल से जोड़ा जा रहा है। हालांकि अब उन्होंने इस मामलें में चुप्पी तोड़ी है।

 फिल्म में बतौर कपल निभाएंगे भूमिका

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में राघव और शहनाज़ एक कपल के रूप में दिखाई देंगे। दोनों ही कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। अफवाह फैली थी की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। साथ ही दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था। इसके अलावा सलमान खान ने भी ट्रेलर लांच के वक्त फिल्म की टीम से दो लोगों के बीच केमिस्ट्री की बात की थी। साथ ही शहनाज़ को मूव ऑन करने की भी सलाह दी थी। दोनों के ही फैंस को लगा की सलमान राघव और शहनाज़ की बात कर रहे है। इसी के बीच अब राघव ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है।        

राघव ने बताई शहनाज़ संग डेटिंग रूमर्स की सच्चाई

राघव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की सोशल मीडिया पर जो चीज़ें चलती है वो मुझ तक नहीं पहुंचती। मैं नहीं जानता की वो सच है या झूठ। मैं जबतक उन्हें खुद न देख लूं या सुन लूं। मैं फिल्म करने आया हूं। मैं चाहता हूं की लोग मुझे डांसर, होस्ट और एक्टर के रूप में देखे। इंडस्ट्री में मेरा काम बोले बस।

शहनाज़ के साथ डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए राघव ने कहा की ऐसा कुछ नहीं है। मेरे पास इन सब के लिए समय ही नहीं है। मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं। अभी मैं इस हालत में नहीं हूं की मैं इन चीज़ों के लिए वक्त निकाल सकूं। मैं सिर्फ अपनी फिल्म और काम पर बात करना पसंद करूंगा।

Back to top button