highlightUdham Singh Nagar

PAK में ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हमले से उत्तराखंड में रोष, पाक का फूंका पुतला, जलाया झंडा

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : पाकिस्तान में ननकाना साहेब पर हुए हमले पर अब इसकी आग उत्तराखंड में धधकने लगी है। इसका विरोध जोरों पर है जहां पर सिख धर्म और बीजेपी के विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए और कड़ी निंदा करते हुए इसकी आलोचना की।

पाकिस्तान सरकार के पुतले ओर झंडे को आग के हवाले

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी करने और उसका नाम बदलने की धमकी देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान सरकार के पुतले ओर झंडे को आग के हवाले किया। किच्छा में यहां नगर के डीडी चौक पर पार तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हुए।उन्होंने कल पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पत्थरबाजी पर रोष जताया।
विधायक ने कहा कि पाकिस्तान में हुए इस घिनौने काम की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पाकिस्तान के काले सच का पर्दाफाश हुआ है। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान सरकार के प्रतीकात्मक पुतले को मारते हुए उसे आग के हवाले किया।

Back to top button