बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज कल अपनी फिल्म ‘टेस्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही अभिनेता ने अपनी फिल्म के बारे में अपडेट भी साझा किया था।
उन्होंने बताया था की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अभिनेता एक बार फिर चर्चा में आ गए है। पेरिस में अभिनेता पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा होस्ट किया गए डिनर का हिस्सा बने। उन्होंने डिनर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आर.माधवन ने शेयर की तस्वीरें
अभिनेता आर. माधवन ने पेरिस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ डिनर किया। डिनर 14 जुलाई को लौवर संग्रहालय में आयोजित था। अभिनेता ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें पोस्ट की। तस्वीर के साथ उन्होंने काफी लम्बा कैप्शन भी लिखा।
इंस्टाग्राम पर लिखा नोट
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में भारत और फ्रांस के बीच अच्छे संबंधों के बारे में लिखा। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड के दो लीडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉनकी प्रसंशा भी की। साथ ही उन्होंने बताया की राष्ट्रपति इमैनुएल ने काफी उत्सुकता के साथ सेल्फी ली। प्रधानमंत्री मोदी भी इस सेल्फी का हिस्सा बने।