
अमेरिका की एक संसद में एक सांसद ने एक साल में अमेरिका सेना का वियाग्रा पर 41 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करने का दावा किया है। सांसद का कहना है कि इतने में कई पुलों की मरम्मत की जा सकती है या किसी दूसरे कामों में यह राशि लगाई जा सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल बयान
अमेरिकी सांसद समर ली ने वियाग्रा पर भारी भरकम राशि खर्च होने का दावा किया है। ली ने कहा कि 41.6 मिलियन धनराशि से आमजन की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। बता दें कि सेना में वियाग्रा पर हो रहे खर्च को लेकर सांसद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांसद समर ली ने पूछा यह सवाल
बता दें कि सांसद समर ली ने अमेरिकी सांसद में सवाल पूछा कि एक साल में मिलिट्री वियाग्रा पर औसतन कितना खर्च करती है? जिस पर डायरेक्टर ऑफ डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स ने जवाब में कहा, ‘ सॉरी मेरे पास अभी इसका कोई आंकड़ा नहीं है।’ लेकिन समर ली ने इस पर जवाब देते हुए कहा’करीब 41.6 मिलियन डॉलर। क्या आपको पता है कि इसमें मेरे डिस्ट्रिक्ट में क्या कुछ हो सकता है।’ ली ने इस संवाद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।