Big NewsPoliticsUttarakhand Loksabha Elections

Uttarakhand Election : इतने सौ करोड़ की मालकिन हैं टिहरी की रानी, जानें कितनी है कुल संपत्ति

टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भर लिया है। टिहरी राजघराने से ताल्लुक रखने वाली माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास अकूत संपत्ति है। भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। जिसके मुताबिक माला राज्य लक्ष्मी शाह करोड़ों की मालकिन हैं।

करोड़ों की मालकिन हैं माला राज्य लक्ष्मी शाह

भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की चल-अचल संपत्ति 7.86 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जबकि उनके पति मनुजेंद्र शाह की संपत्ति 190 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके साथ ही अविभक्त हिंदू कुटुंब के रूप में 5.75 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दर्ज की गई है। अगर राज्य लक्ष्मी शाह के साथ उनके पति मनुजेंद्र शाह व हिंदू अविभक्त कुटुंब संपत्ति को जोड़ लिया जाए तो ये 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

14 साल में 234 प्रतिशत बढ़ गई संपत्ति

माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं और अब तीसरी बार भाजपा ने उन्हें ही मैदान में उतारा है। जैसे-जैसे राजनीति के सफर में माला राज्य लक्ष्मी शाह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं वैसे-वैसे उनकी संपत्ति में भी इजाफा होता गया। बीते 14 सालों में उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में 234 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जबकि उनके पति और पारिवारिक संपत्ति को जोड़ते हुए देखा जाए तो ये इजाफा 35 प्रतिशत से भी ज्यादा देखने को मिलता है।

माला राज्य लक्ष्मी पर नहीं है कोई ऋण

साल 2012 में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने टिहरी सीट के उपचुनाव लड़ा। तब उनके पास 1.54 करोड़ रुपए की चल और 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति थी। वर्तमान में उनकी चल संपत्ति का ये आंकड़ा अब 6.96 करोड़ रुपये को पार कर गया है जबकि अचल संपत्ति का मूल्य 90 लाख रुपए हैं। उनके पति के पास साल 2012 में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति थी। जो अब बढ़कर 46 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है। साल 2012 में 131 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी जो अब बढ़कर 144 करोड़ रुपए को पार कर गई है।

73 वर्षीय माला राज्य लक्ष्मी शाह और उनके पति के पास कई जमीनें और भवन हैं। इसके साथ ही उनके पास कई वाहन भी हैं। बता दें कि माला राज्य लक्ष्मी के नाम पर कोई भी ऋण नहीं है। जबकि उनके पति के नाम पर 10.40 करोड़ और अविभक्त कुटुंब के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये का ऋण दर्शाया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button