Big NewsHaridwar

बड़ी खबर : खनन पट्टे के लिए दो सगे भाइयों में बीच झगड़ा, एक को फावड़े से जानलेवा हमला

breaking uttrakhand newsरुड़की: रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव की चिल्ला वाली नदी में चल रहे खनन के पट्टे पर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। घटना सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। मारपीट में एक भाई ने अपने ही सगे भाई के सिर फावड़े से कई वार कर दिए। घायल युवक की को ग्रामीणों छुटमलपुर के आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत होना बताया गया। हालांकि  मरने की पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी की सूचना पर बुग्गावाला थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि अभी जांच पड़ताल कराई जा रही है कि आखिर पूरा ममला क्या है। फिलहाल आरोपी फरार है।

Back to top button