अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ ने रिलीज़ के समय काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद इस फिल्म का पार्ट टू ‘पुष्पा-द रूल’ जल्द ही आने वाला है। फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट आती रहती है। इस फिल्म का टीज़र अभिनेता अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया गया था।
एसे में फिल्म को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस बस में पुष्पा टू फिल्म के कलाकार थे उस बस का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें से दो कलाकार चोटिल हो गए है।
बस का हुआ एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा टू के कलाकार आंध्र प्रदेश से हैदराबाद शूटिंग करके लौट रहे थे। इसी बीच बस हादसे का शिकार हो गई। पुष्पा टू के कलाकारों की बस एक दूसरी बस से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में दो कलाकारों को चोट भी आई है। चोटिल आर्टिस्ट को पास के अस्पताल ले गए।
बस के ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया
‘पुष्पा-2’ के कलाकार अपनी प्राइवेट बस से हैदराबाद लौट रहे थे। उस दौरान बस में कुछ तकनीकी प्रॉब्लम के कारण ड्राइवर ने बस को रोड के किनारे रोक दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा टू के कलाकारों के ड्राइवर ने दूसरी बस को नहीं देखा और उसे टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दो आर्टिस्ट चोटिल हो गए।
2024 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की बात करें तो पुष्पा-द रूल के लिए दर्शकों को काफी इंतज़ार करना पड़ेगा। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ज्यादातर सीन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन कुछ सीन अभी बाकी है। खबरों की माने तो फिल्म में रणवीर का कैमियो भी शामिल है। फिल्म में रणवीर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।