Dehradunhighlight

सीएम पद से पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में राज्यपाल को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

# Uttarakhand Assembly Elections 2022देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि सीएम पद से पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में अपना इस्तीफा देंगे। पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में सचिवालय से राजभवन के लिए निकलेंगे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंपेंगे। गौर हो की सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए। भले ही वो उत्तराखंड में सरकार बनाने में कामयाब रहे लेकिन खुद चुनाव हार गए जो की भाजपा के लिए झटके भरा रहा। वहीं हाईकमान ने दो दिग्गजों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है जिसमे पीयूष गोयल शामिल है। दोनों उत्तराखंड आकर विधायकों से राय शुमारी करेंगे और फिर सीएम किसने बनाया जाएगा इस पर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि खबर है कि सीएम विधायकों से ही चुना जाएगा लेकिन धामी को सीएम बनाने की आवाज उठने लगी है। चंपावत सीट से चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार है जो की बड़ी खबर है लेकिन देखना ये होगा की हाईकमान क्या फैसला लेता है और किसे अगला सीएम उत्तराखंड का बनाता है।

Back to top button