Dehradunhighlight

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, कइयों के दिल में मची हलचल

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : भाजपा की जीत के बाद सीएम किसे बनाया जाए इस पर मंथन चल रहा है। विधायकों की दिल्ली दौड़ जारी है। साथ ही चुनाव हारे सीएम धामी भी दिल्ली दौरे पर हैं. उनके साथ मदन कौशिश ने भी दिल्ली का रुख किया. सीएम चेहरे के लिए कार्यवाहक सीएम का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं धन सिंह रावत,सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी शामिल है.

वहीं आज सभी की दिलों की धड़कनें बढ़ गई जब सीएम धामी को दिल्ली से बुलावा आया और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम धामी के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद है। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर मुस्कान दिखी।

आपको बता दें कि आज सुबह अचानक कार्यवाहक सीएम धामी, मदन कौशिक को दिल्ली से बुलावा आया, इससे उत्तराखँड की राजनीति में हलचल मच गई। सभी अंदाजा लगाने लगे कि क्या धामी को फिर से सीएम बनाया जा रहा है।

Back to top button