Big NewsDehradun

पुष्कर धामी ने मां से की पार्टी की तुलना, कहा- मुझे आंचल में बच्चे की तरह दी छांव

देहरादून : नव नियुक्त सीएम पुष्कर धामी ने उनको सीएम की जिम्मेदारी देने पर आलाकमान का धन्यवाद अदा किया। वहीं इसके बाद वो बीजापुर गेस्ट हाऊस में मीडिया से रुबरु हुए। मीडिया से रुबरु होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की तुलना मां से करते हुए कहा कि भाजपा ने मुझे बच्चे की तरह आंचल में छाव देने का काम किया। कहा कि और आज प्रदेश के मुख्य सेवक के रुप में मुझे जिम्मेदीर दी है। मैं अपने आपको भाग्यसाली मानता हूं। क्योंकि हमारी पार्टी एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी तक पहुंचाने वाली पहली पर्टी है। यहां ऐसा नहीं है कि पहले से राजनैतिक पार्टी हो बल्कि हर कार्यकर्ता को ध्यान में रखा जाता है और मौका दिया जाता है। उन्होंने संकल्प लिया कि मेरे उत्तराखंड के अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक हमाररी सरकार, हमारा शासन और हमारी सेवाओं पहुंचेंगी।

पुष्कर धामी ने इस दौरान पीएम मोदी को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि पीएम मोदी का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसको निश्चित रुप से वो चरितार्थ करेंगे। पुष्कर धामी ने शपथ ग्रहण को लेकर पुष्कर धामी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल को प्रस्ताव दे दिया है। महामहिम का जो भी निर्देश होगा उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/ai52kbaUHSU

Back to top button