Big NewsDehradun

CM बनने के बाद पहली बारी PM मोदी से मिले पुष्कर धामी, ला सकते हैं सौगात

amit shahदिल्ली : मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात की।वहीं बता दें कि इसके बाद सीएम धामी कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी सीएम मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय मंत्रियों से राज्य की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा भी करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि सीएम धामी लोगों के लिए कई बड़ी सौगातें ला सकते हैं।

आपको बता दें कि सीएम धामी शपथ ग्रहण के बाद व्यस्तताओं के चलते दिल्ली में आलाकमान के नेताओं से मुलाकात के लिए नहीं जा पाए थे। लेकिन अब वो समय निकालकर दिल्ली पहुुंचे और आज उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की जिसके बाद वो अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और विकास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।

Back to top button