Purola love jihad case में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये मामला पीएम मोदी तक पहुंच गया है। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।
पीएम मोदी तक पहुंचा Purola love jihad case
पुरोला में मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़को को भगाने का मामला अब केंद्र तक पहुंच गया है। पीएम मोदी तक Purola love jihad case पहुंच गया है। इस मामले को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने पीएम को पत्र लिखा है।
कुछ लोग मामले को दे रहे सांप्रदायिक रंग
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि कुछ लोग इस मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। मामले को सांप्रदायिक रंग देकर 70 साल से उत्तरकाशी में रहे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उत्तरकाशी से समुदाय विशेष के लोगों ने आयोग को इससे संबंधित प्रार्थना पत्र, फोटो और वीडियो भेजे हैं।
समुदाय विशेष के लोग हैं डर और खौफ में
इसके साथ ही पत्र में लिखा है कि उत्तरकाशी से भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष को भी दुकान और मकान खाली कर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अब तक लगभग 45 दुकानों में तोड़ फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद से समुदाय विशेष के लोग डर व खौफ में हैं।
हमारी स्थिति अपने समाज में और भाजपा में भी दयनीय
आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने पत्र में लिखा है कि दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी स्थिति अपने समाज में भी दयनीय है और भाजपा में भी दयनीय है। उन्होंने पुरोला से समुदाय विशेष के लोगों को पलायन करने से रोके जाने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को बख्शा न जाए और न ही अपराध की आड़ में निर्देशों के साथ अन्याय न हो। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।