Big NewsUttarakhand

पंजाब पुलिस ने जताई अमृतपाल के उत्तराखंड में छुपे होने की आशंका, बॉर्डर-चेकपोस्ट में चस्पा किए पोस्टर

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके दोस्तों को ढूंढ रही अलग अलग राज्यों की पुलिस के प्रयास जारी है। लेकिन अभी तक अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर गिरफ्त से बहार चल रहा है। इसी को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने भी अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर बॉर्डर-चेकपोस्ट के आसपास चस्पा कराया है।

पुलिस चौकियों को एसएसबी के साथ समन्वय बनाने के निर्देश

ताकि अगर वो किसी भी स्थानीयको दिखे तो उसे देखे जाने के बाद कोई भी इसकी सूचना पुलिस को दे सके। एसटीएफ की टीम भी लगातार खुफिया एजेंसियों और पंजाब पुलिस के संपर्क में बनी हुई है। बता दें अमृतपाल और उसके साथियों के नेपाल भागने की आशंका के बीच नेपाल बॉर्डर भी पुलिस चौकियों को एसएसबी के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।

अधिकृत जानकारी के बाद उत्तराखंड की सीमाओं पर अलर्ट

शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को अधिकृत रूप से जानकारी दी थी। पंजाब पुलिस ने आशंका जताई थी कि या तो अमृतपाल उत्तराखंड में रुका है या फिर यहां से होते हुए कहीं और भाग गया है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंहनगर में पड़ने वाली सीमाओं पर अलर्ट कर दिया गया था।

अमृतपाल की तलाश में एसटीएफ की टीम तैनात

उत्तराखंड पुलिस के साथ साथ अमृतपाल की तलाश में एसटीएफ की टीमों को भी लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि बॉर्डर चेक पोस्ट के आसपास अमृतपाल के पोस्टरों को लगाया गया है। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के सोशल मीडिया ग्रुप पर भी उसके फोटो शेयर किए गए हैं। ताकि, किसी भी संदिग्ध से उसका मिलान किया जा सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button