National

‘अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, जालिम में लिखा जाएगा नाम आपका’, भड़के पंजाब के सीएम

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर चाहे जितने भी अत्याचार किए जाएं लेकिन वह झुकेंगे नहीं। बता दें कि मान का ये बयान दिल्ली के सीएम को कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय अन्वेषण द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आया है।

अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं

बता दें कि पंजाब के सीएम मान ने सोशल मीडिया के मंच एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल की तस्वारी साक्षा की है। उन्होनें कैप्शन मे लिखा, ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है। अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं जितना मर्जी अत्याचार कर लो। ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ्तारी BJP के इशारे पर CBI  का खुला दुरपयोग है। आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा।

एक्स पर दिखा सुनीता केजरीवाल का गुस्सा

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अभी तक हमेशा ही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।

Back to top button