Big NewsRudraprayag

पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस के दिग्गजों का केदार बाबा की शरण में पहुंचना जारी, अब पहुंचे ये

CHARANJEET CHANNI

पीएम मोदी के केदारनाथ पहंचने से 2 दिन पहले ही पंजाब के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता केदारनाथ पहुंचे औऱ उन्होंने बाबा के दर पर जाकर आशीर्वाद लिया। वहीं इसस पहले सभी पूर्व सीएम हरीश रावत से भी मिले। वहीं बता दें कि इससे पहले हरीश रावत भी बाबा का आसीर्वाद लेकर आए।

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गजों के लगातार केदारनाथ बाबा के दर पर पहुंचने से सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस के नेता एक के बाद एक करके केदार बाबा की शरण में पहुंच रहे हैं। पंजाब में प्रदेश संगठन और सरकार के बीच मचे घमासन के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य दिग्गज केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इनके इस दौरे को पीएम मोदी के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान 12 ज्योतिर्लिंगों और शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारी कर चुकी है।

Back to top button