Entertainment

Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda पंजाबी रीति-रिवाजों से करेंगे शादी, बॉलीवुड के ये सितारें होंगे शामिल

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और अभिनेत्री कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) काफी समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद आज फाइनली शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 13 मार्च से शुरू हो गए थे।

कल यानि की 14 मार्च को कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी थी। ये सभी रस्में मानेसर स्थित फाइव स्टार होटल में हो रही हैं। खबरों की माने तो दोनों पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। इस दौरान करीब 200 लोग यहां मौजूद होंगे।

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda wedding

शुक्रवार को लेंगे सात फेरे

पुलकित और कृति की शादी में करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारें भी शामिल होंगे। लगभग 200 लोगों की मौजूदगी में कपल सात फेरे लेंगे। खबरों की माने तो शादी में अली फजल, शिबानी दांडेकर, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, फरहान अख्तर और डायरेक्टर जोया अख्तर समेत कई सितारें शिरकत करेंगे।

kirti kharbanda-pulkit samrat

मेहमानों के लिए खास वेडिंग मेन्यू

इस शादी में मेहमानों के लिए भी खास इंतज़ाम किए गए है। मेहमानों के लिए वेडिंग मेन्यू में दिल्ली की अलग-अलग जगहों के चाट शामिल की गई है। इसके साथ ही देश के अलग अलग कोने से मेहमानों के लिए स्पेशल पकवान रखे गए है। जिसमें कोलकाता, महाराष्ट्र, वाराणसी, राजस्थान, दिल्लीऔर मध्य प्रदेश के पकवान शामिल है।

साल 2019 से एक दूसरे को कर रहे डेट

बता दें की कृति और पुलकित करीब पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साल 2019 में उनके रिलेशन की शुरुआत हुई थी। दोनों ने पागलपंती, वीरे की वेडिंग और तैश जैसी फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम किया है। बता दें की पुलकित की ये दूसरी शादी है। साल 2014 में वो सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन साल 2015 में दोनों अलग हो गए।

Back to top button