Entertainment

Pulkit-Kriti Engaged: फुकरे फेम पुलकित सम्राट ने गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग की सगाई, फोटोज वायरल

Pulkit-Kriti Engaged: फुकरे फेम पुलकित सम्राट ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ सगाई की। काफी समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद अब फाइनली दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है। ऐसे में सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

पुलकित और कृति ने की सगाई( Pulkit-Kriti Engaged)

सोशल मीडिया पर पुलकित और कृति की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जहां एक तस्वीर में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है। दोनों फोटोज में दोनों के हाथों में रिंग देखी जा सकती है। इन तस्वीरों में पुलकित और कृति के साथ फैमिली और फ्रेंड्स भी मौजूद थे।

Pulkit-Kriti Engaged_

सगाई की तस्वीरें हुई वायरल

दोनों के लुक की बात करें तो पुलकित व्हाइट प्रिंटिड कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं कृति ब्लू अनारकली सूट में काफी जांच रही है। इन तस्वीरों पर लोग अभिनेता को बधाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे है। पैपराजी द्वारा अक्सर कपल एक साथ स्पॉट होते थे।

pulkit_samrat_and_kriti_kharbanda_enegagement

Pulkit Samrat वर्क फ्रंट

पुलकित की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही अभिनेता बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति के साथ रिस्की रोमियो में अभिनय करते नजर आएंगे।हहली में अभिनेता की फिल्म फुकरे 3 रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

Back to top button