highlight

Kolkata Doctor Case : उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक हुआ प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक अलग-अलग जगहों पर चिकित्सक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतर कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक हुआ प्रदर्शन

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आक्रोश देखने को मिल रहा है। अल्मोड़ा के रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों ने आज कार्य बहिष्कार कर पूरे शहर में रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज किया।

Kolkata Doctor Case
रानीखेत में प्रदर्शन

रूड़की में भी डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

आपको बता दें कि रुड़की में भी बीती रोज भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले नगर के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद आज आज रुड़की के बीएसएम चौक पर रुड़की केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपना रोष प्रकट किया।

रूड़की में डॉक्टरों की हड़ताल
रूड़की में प्रदर्शन

देहरादून में भी बंद रहे अस्पताल

आज उत्तराखंड में भी डॉक्टरों की हड़ताल रही। देहरादून में 24 घंटे तक प्रदेश में ओपीडी की सेवाएं ठप रहीं। हालांकि इमरजेंसी, पोस्टमार्टम और वीआईपी ड्यूटी के लिए सेवाएं यथावत रहीं। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में पांचवे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही।

हड़ताल
देहरादून में हड़ताल

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button