Haridwarhighlight

Char dham yatra news : हरिद्वार में पंजीकरण को लेकर विरोध, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डाला यात्रियों ने डेरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद आक्रोशित यात्रियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया है। कुछ यात्री बिना रजिस्ट्रशन के वापस लौट गए हैं। वहीं कुछ यात्री वापस लौटने को तैयार नहीं है।

हरिद्वार में पंजीकरण को लेकर विरोध

यात्रा पंजीकरण रद्द होने से आक्रोशित यात्री जिद्द पर अड़े हैं कि वह बिना यात्रा पूरी किए वो वापस नहीं लौटेंगे। बता दें सोमवार को सीएम धामी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड सरकार ने ये फैसला चारों धाम में उमड़ रही भीड़ को देखने के बाद लिया है।

निर्धारित संख्या के हिसाब से धाम में भेजे जाएं श्रद्धालु

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारों धामों में निर्धारित संख्या के हिसाब से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटर्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

डायवर्जन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए थे कि जो भी पर्यटक बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए पुलिस-पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से चार धाम के अलावा भी राज्य के अन्य धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करें और श्रद्धालुओं को उन मंदिरो में दर्शन के लिए प्रेरित करें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button