Big NewsDehradunPolitics

शहीद स्थल पर युवाओं का धरना हुआ स्थगित, बॉबी पंवार ने कहा आंदोलन रहेगा जारी

BOBBY PAWAR (2)

 

शहीद स्थल पर चल रहा युवाओं का धरना स्थगित हो गया है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार यहां युवाओं को समझाने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा।

शहीद स्थल पर युवाओं का धरना हुआ स्थगित

युवाओं का शहीद स्थल पर चल रहा धरना स्थगित हो गया है। जेल से रिहा होने के बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार आज कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने युवाओं को समझाया। जिसके बाद युवाओं का धरना स्थगित हो गया है।

आंदोलन रहेगा जारी – बॉबी पंवार

धरना स्थगित करने के बाद बॉबी पंवार ने कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा। जिला प्रसाशन से किसी और जगह पर वार्ता की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर जिला प्रसाशन उनकी नहीं सुनता है तो फिर वो कोर्ट की शरण लेगें। रविवार से ही युवा यहां पर धरने पर बैठे हुए थे।

आपको बता दें कि  9 फरवरी को धारा 144 का उल्लंघन कर कुछ युवा कचहरी के बाहर धरने पर बैठे थे। जिसके बाद इन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। तब से लगातार युवा धरने पर थे। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार जेल से रिहा होने के बाद आज धरना स्थल पहुंचे। उनके समझाने के बाद युवाओं ने धरना स्थगित कर दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button