Chamolihighlight

औली में 23 से 26 तक प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द, बर्फ कम होने के चलते लिया फैसला

SKATING CHAMPIONSHIP RAD

औली में प्रस्तावित 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि बर्फ ना होने की वजह से चैंपियनशिप को रद्द किया है।

बर्फ कम होने की वजह से प्रस्तावित चैंपियनशिप रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चैंपियनशिप रद्द होने की कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। दूसरी तरफ इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी। लेकिन बर्फ़बारी कम होने की वजह से ये फैसला लिया गया है।

बता दे, चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक होना था। पहले इस चैंपियनशिनप की तिथि दो से पांच फरवरी प्रस्तावित थी। वहीं, आठ से दस फरवरी तक गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित हो चुकी थी। जिस कारण उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित तिथि को 23 से 26 फरवरी तक किया गया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button