Big NewsDehradunUttarakhand

परिवहन विभाग में प्रमोशन और ट्रांसफर के आदेश, देखें पूरी खबर

Promotion and transfer orders in Transport Department

उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग में सात अधिकारियों की पदोन्नति के साथ ही उनके ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार राजीव मेहरा संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पौड़ी को पदोन्नत करते हुए उप परिवहन आयुक्त परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून बनाया गया है।

द्वारिका प्रसाद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून को संभागीय परिवहन अधिकारी पवर्तन अल्मोड़ा बनाया गया। वहीं पिछले दिनों सस्पेंड हुए देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोइ को संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी भेजा गया है।

सुनील शर्मा परिवहन अधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून बनाए गए।
शैलेश तिवारी को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्मोड़ा से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून मनया गया। गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अल्मोड़ा संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्मोड़ा बनाया गया। जबकि नवीन कुमार सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी पिथौरागढ़ से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया।

Back to top button