कांवड़ मेला अपने चरम पर है. हर रोज लाखों की संख्या में गंगाजल भरने के लिए शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं. वहीं अब डाक कांवड़िये आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस बीच रविवार को हरिद्वार के एसएसपी ने फील्ड पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
SSP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रविवार को चिलचिलाती धूप के बीच जिले के कप्तान प्रमेंद्र डोभाल अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर पहुंचे. नगला इमरती बाईपास पर एसएसपी रुके जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह समेत तमाम अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज से कांवड़ मेले का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर रुट डाइवर्जन प्लान लागू हो चुका है.
सड़क घेरकर चलने वाले कांवड़ियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : SSP
इसके साथ ही पुलिस कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि जब पैदल कांवड़िए चल रहे हैं तब तक नहर पटरी चलेगी. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है. एसएसपी ने कहा जो भी कांवड़िये सड़क घेरकर चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही बिना साइलेंसर के चलने वाली बाइकों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
बिना साइलेंसर के चल रहे वाहनों पर पुलिस का शिकंजा
बता दें बीती रात पुलिस ने प्रेशर हॉर्न और बिना साइलेंसर के चल रहे दोपहिया वाहनों पर शिकंजा कसा. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चंडी चौक, शारदानंद घाट, ऋषिकुल तिराहा, हरि लोक तिराहा, शंकराचार्य चौक, जटवाड़ा पुल पर बिना साइलेंसर के 64 दोपहिया वाहन सीज किए गए. मॉडिफाइड साइलेंसर और बिना वैध काग़ज़ चल रहे 34 वाहनों के चालान कर 31 हजार रुपए वसूले. चेकिंग होती देख तीन दोपहिया चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गए। उक्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.