highlightNational

जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के PRO की कोरोना से मौत

appnu uttarakhand newsदिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना से मौत होने की खबर है। जानकारी मिली है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला बीती रात मौत हो गई। उनमें कोरोना की पु्ष्टि हुई थी और वो कोरोना से जंग हार गए। उनका उपचार सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था।

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई ।

गौरतलब है कि जामा मस्जिद से जुड़े कर्मचारी की मौत चिंता का विषय है क्योंकि सरकार के आदेश के बाद बीते 8 जून से जामा मस्जिद भी खोल दी गई है जहां लोग नमाज अदा कर रहे हैं। ऐसे में जहां पूरी दिल्ली कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति में पहुंच गई है वहां दिल्ली के सबसे बड़े धार्मिक स्थल से जुड़ा कोरोना का यह मामला काफी चिंताजनक है। इमाम बुखारी भी हालात पर सक्रिय हैं, उन्होंने खुद लोगों से अपील करने के साथ राय भी मांगी है कि कुछ समय के लिए मस्जिद को बंद रखा जाए ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।

Back to top button