Big NewsDehradun

एक बार फिर उत्तराखंड में गरजेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, इस दिन आ रही हैं देवभूमि

priyanka gandhi

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में सिर्फ अब 2 दिन का समय बचा है। तीसरे दिन जनता मतदान करेगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान पेटी में बंद होगा। लेकिन इससे पहले पार्टियां चुनाव प्रचार में जान झोंक रही हैं। भाजपा से लेकर कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक एक के बाद एक कर उत्तराखंड आकर प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं और भाजपा पर हमला कर रहे हैं। बीते दिन राहुल गांधी मंगलौर में आकर हुंकार भर गए। वहीं अब एक बार फिर से प्रियंका गांधी उत्तराखंड में गरजेंगी।

जी हां बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं और पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वहीं बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा से सांसद दीपेंदर हुड्डा किसान बहुल ऊधमसिंहनगर जिले में प्रचार करेंगे। वह काशीपुर, जसपुर, गदरपुर के साथ बाजपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

इसी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी शुक्रवार को हल्द्वानी और जसपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।

Back to top button